विहिप व दीपाली फाउंडेशन ने त्यौहार मनाया
स्वास्तिक गौतम
विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बहनों ने वीर गब्बर सिंह बस्ती में रक्षाबंधन का कार्यक्रम बड़े ही सुंदरता के साथ आयोजित किया। इस अवसर पर बहनों ने बस्ती के बच्चों और भाइयों को हिंदुत्व की पहचान तिलक लगाकर राखियाँ बाँधी और स्वस्थ दीर्घायु होने की शुभकामनाएँ दी। भाइयों को मिठाई खिलाई और बच्चों को बिस्किट आदि उपहार भी दिए। कुल २५ लोगों को रक्षासूत्र बाँधा गया।
इस अवसर पर बच्चों ने भावुकता पूर्वक हम सभी बहनों का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया और हमने भी आसमान के समान बाँहें फैलाकर आँचल में समेट सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया। उनके चेहरे पर प्रसन्नता लाने में सफल हुई हम बहनों ने अति संतुष्टि का अनुभव किया। कार्यक्रम में नव-विहान ट्रस्ट तथा मिशन न्यू इंडिया के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला संयोजिका मातृशक्ति वंदना रावत, प्रखंड संयोजिका माला शर्मा मातृशक्ति, नव-विहान ट्रस्ट की उत्तराखंड संयोजिका कल्पना सैनी, प्रदेश अध्यक्ष महिला शाखा उत्तराखंड मिशन न्यू इंडिया श्रीमती निशा शर्मा, वरिष्ठ सदस्य किरनबाला तथा अन्य अनेक बहनें उपस्थित रहीं।कार्यक्रम प्रीति शुक्ला विभाग संयोजिका के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।