ऊना/चिंतपूर्णी:-हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के विश्व विख्यात शक्तिपीठ माँ चिंतपूर्णी के द्वार में पहुँच कर बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने दर्शन किए। मंदिर पुजारी ने गोविंदा परिवार की अरदास कर माँ की चुनरी आशीर्वाद के रूप में भेंट की। विधिवत पूजा अर्जना करने के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए गोविंदा ने बताया कि अक्टूबर महीने में उनके पैर में गलती से गोली लग गई थी।
जोकि अब ठीक है। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहा है। जिस कारण वह अपने परिवार सहित समय समय पर पहुँच माँ चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेने आते रहते है।वही एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा व मंदिर पुजारी ने स्टार गोविंदा को माता रानी की फोटो भेंट की।