ऊना/चिन्तपूर्णी :- शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मन्दिर में नवबर्ष 2025 का भव्य आगाज होने जा रहा है उसी कड़ी में, चिंतपूर्णी द्वार में भारी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, इसी के चलते मन्दिर में प्रसाशन द्वारा बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। माँ चिंतपूर्णी द्वार में मन्दिर को रंग बिरंगी लाइटों ओर फूलो से सजाया गया है, वही श्रद्धालुओं द्वारा शहर में लंगर व माता के गुणगान के लिए चौकी का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम अम्ब सचिन शर्मा ने बताया कि मंदिर के कपाट आज शाम 11:30 बजे माता के श्रृंगार के लिए कुछ देर के लिए बंद किए जायेगा।
उसके उपरांत पूरी रात माता का द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। विशेष भोग प्रसाद व आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह खोला जाएगा। मन्दिर अधिकारी चिंतपूर्णी ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर में नवबर्ष के आगाज को लेकर बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। चिंतपूर्णी मन्दिर में दो दिन 31 व 1 जनवरी के लिए डीएसपी अम्ब के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा । व सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।