जम्मू,नवीन पाल :-
शक्ति पाठक ने डॉ उत्तम चंद शास्त्री पाठक नामक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।श्रीकैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट और कालिन्दी नर्सिंग होम ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देववाणी संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान स्वर्गीय डॉ उत्तम चंद शास्त्री पाठक जी की चौथी पुण्यतिथि पर कालिन्दी नर्सिंग होम जम्मू ने अपनी प्रयोगशाला उन्हें समर्पित कई। इस अवसर पर देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए नर्सिंग होम की सभी नाम-पट्टिकाएं भी संस्कृत में लगाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शक्ति पाठक जी (मुख्य न्यासी, चूड़ामणि संस्कृत संस्थान, बसोहली) रहे।
शक्ति पाठक ने कहा कि देववाणी संस्कृत के बिना भारतीय संस्कृति एवं परम्परा का ज्ञान अधूरा है। संस्कृत को जैसा लिखा जाता है वैसा ही पढ़ा जाता है। संस्कृत भाषा के कई शब्द हिन्दी सहित अन्य कई भारतीय भाषाओं में भी इस्तेमाल किए जाते हैं। शब्दकोष संस्कृत से ही बढ़ता है। भाषा के माध्यम से ही मनुष्य सोचता है। इसलिए सोचने की भाषा को समृद्ध बनाने के लिए हमें स्वर्गीय डा. उत्तम चंद पाठक जी के दिखाए मार्ग पर चलना होगा। संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए यह अच्छा प्रयास है कालिन्दी नर्सिंग होम जम्मू अपनी प्रयोगशाला उन्हें समर्पित कई और देववाणी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए नर्सिंग होम की सभी नाम-पट्टिकाएं भी संस्कृत में लगाई गई। इसके लिए ट्रस्ट और नर्सिंग होम के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं।
महंत रोहित शास्त्री ने कहा कि
स्वर्गीय डा. उत्तम चंद शास्त्री पाठक जी एवं उनके परिवार का भारत में संस्कृत भाषा के संवर्धन व विकास में अमूल्य योगदान रहा है। राष्ट्र में संस्कृत भाषा को अग्रसर करने में स्वर्गीय डा. उत्तम चंद शास्त्री पाठक जी का समर्पण सुप्रसिद्ध है। इनसे पढ़े हुए छात्र आज प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार में उच्च पदों पर पदस्थ हैं। युवा पीढ़ी भी स्वर्गीय डॉ उत्तम चंद शास्त्री पाठक जी का अनुसरण कर प्रदेश एवं राष्ट्र संस्कृति संरक्षण में अपना योगदान दें।डॉ विश्व गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर कालिन्दी नर्सिंग होम ने कहा कि मैने स्वर्गीय डा. उत्तम चंद शास्त्री पाठक जी के जीवन से प्रेरित होकर यह निर्णय लिया है। और उन्होंने कहा कि संस्कृत वालो को छूट भी होगी ।
इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, सुनील शर्मा, एम एल वर्मा, अनिल गुप्ता,शुभम जामवाल, पवन खजूरिया ,आर्यवीर सिंह जामवाल, सुनील वैद ,नरेश रैना, डॉ नसीब चंद डिग्रा,स्वाति शर्मा, डॉ कामनी गुप्ता, डॉ विद्युत गुप्ता, नर्मता शर्मा, डॉ वी वी कपूर आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।