ऊना ,जी के तक्खी,247 सुपरफास्ट डिजिटल:- संस्करण शतरंज में वंशिका का चयन राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में
कहते हैं कि सफलता पाने का कोई एक सूत्र नहीं हो सकता लेकिन सपने देखने की चाह और उन्हें पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते रहने वालों को कोई पछाड़ नहीं सकता |
यदि मन में कुछ करने की चाह हो, तो सब कुछ पाया जा सकता है’ इस बात को साबित करके दिखाया है राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रपोह मिसरां की होनहार छात्रा बंशिका मोदगिल ने | स्कूल प्रधानाचार्य तरसेम लाल धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि बंशिका मोदगिल का चयन राज्य स्तरीय शतरंज खेल कूद प्रतियोगिता नादौन (हमीरपुर ) के लिए हुआ | उन्होंने कहा कि राजकीय बरिष्ट माध्यमिक पाठशाला सलोह में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नौबी कक्षा की छात्रा बंशिका मोदगिल ने शतरंज में उम्दा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय शतरंज खेल कूद प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई |
इस उपलब्धी पर प्रधानाचार्य तथा स्टाफ ने स्कूल पहुँचने पर बंशिका मोदगिल का भव्य स्वागत किया | इस मौके पर राकेश कुमार, सुरजीत कुमारी, अरुण कुमार, संजय डोगरा, मुकेश कुमार, रोमी, बलवीर सिंह, ज्योति, अंजू, कुसुम, पूनम, विशाल धीमान आदि उपस्थित रहे |