गगरेट,दीपक जसवाल:-शहीद भगत सिंह कलव गगरेट के सदस्यों ने शहीदी स्मारक गगरेट में महान क्रांतिकारी नेता सुभाषचंद्र बोस की पुण्य तिथि पर फूल मालाएं अर्पित की नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (उड़ीसा) में प्रभाती दत्त बोस और जानकी नाथ बोस के घर हुआ था।सुभाष चन्द्र बोस भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वि
तीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था।उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया।भारतवासी उन्हें नेता जी के नाम से सम्बोधित करते हैं। क्लब प्रधा
न मुनीश ठाकुर और क्लब सदस्य अमृतपाल सिंह, अशोक वैद्य,रिंकू वैद्य,नवदीप,सर्वजीत सिंह, और अन्य सद्स्य मौजूद रहे।