दौलतपुर चौक : ( संजीव डोगरा ) क्लब के प्रधान मुनिष ठाकुर एस डी एम सोमिल गौतम को जानकारी दी जिन पशुओं पर सरकार द्वारा टैग लगाए गए हैं वह पशुपालक इन पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिन से एक गाय और उसका बछड़ा दियोली गांव में भूखे प्यासे घूमते पाए गए।जब उन्होंने गाय पर लगे टैग की मदद से उसके मालिक का पता किया तो मालिक राजिंदर सिंह संघनेई काला पंगा निकला। क्लब के सदस्यों ने एस डी एम सोमिल गौतम से पशुओं पर लगे टैग पर मालिकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।इस दौरान शहीद भगत सिंह क्लब के सदस्यों ने बताया कि गांव बड़ोह में तीन दिन पहले एक गाय गौशाला में मृत पाई गई तो उसे पास खड्ड में फेंक दिया गया। बरसात के मौसम की वजह से उसमें बदबू फैल गई और गौशाला के उक्त कर्मचारियों ने इस गाय को दबाने का कोई प्रयास नहीं किया।जब क्लब के सदस्यों को इसकी सूचना मिली तो क्लब के सदस्यों ने उस मृत गाय को मिट्टी में दफ़नाया। क्लब के सदस्यों ने इसकी जानकारी भी एसडीएम गगरेट को दी और उक्त गोशाला पर भी कार्रवाई करने की मांग की गई।
शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट ने आज गगरेट में एस डी एम सोमिल गौतम से मुलाकात करके उनको विज्ञापन सौंपा।
RELATED ARTICLES