Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsशिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय ऊना जॉन की अंडर-14 खेलों का सरकारी...

शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय ऊना जॉन की अंडर-14 खेलों का सरकारी हाई स्कूल रायपुर सहोड़ा में आयोजन

ऊना,ज्योति स्याल:-इस खेलों में करीब 33 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सीमा शर्मा ने कहा कि स्वच्छ समाज और सुदृढ़ देश को बनाने में अध्यापक वर्ग का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के साथ जोड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलों का अहम योगदान होता है।

जिससे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मानसिक और शारीरिक विकसित होता है वहीं स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकता है। सीमा शर्मा ने इस मौके पर रायपुर सहोड़ा के पूर्व प्रधान स्वर्गीय रोशन लाल व पूर्व प्रधान रविन्द्र सहोड़ के द्वारा करवाए विकास कार्यों की भी सराहना की। मुख्यातिथि ने विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह और मैडल देकर सम्मानित किया। स्कूल के मुख्याध्यापक राज कुमार ने बताया कि कब्बड्डी में (बायज़) रक्कड़ स्थित रॉकफोर्ड स्कूल की टीम विजयी रही जबकि वीपीएस स्कूल बहड़ाला रनरअप रही। वहीं लड़कियों की टीम में बसदेहड़ा की विजयी रही और जखेड़ा स्कूल की रनरअप रही। वहीं बैडमिंटन में लड़कों की टीम में वीपीएस बहड़ाला ने बाजी मारी और सासन स्कूल की रनरअप रही। वहीं लड़कियों की टीम में भी वीपीएस बहड़ाला विजयी और जखेड़ा स्कूल रनरअप रहा।

उन्होंने बताया कि वालीबाल में लड़कों की टीम कोटलांकलां और लड़कियों की टीम में कोटलांकलां स्कूल ने ही बाजी मारी वहीं अजोली और बारसरा स्कूल की टीमें रनरअप रहीं। खो-खो में लड़कों में नंगड़ा स्कूल और लड़कियों की टीम में जखेड़ा स्कूल ने बाजी मारी। उन्होंने बताया कि चैस में लड़कों और लड़कियों की छत्तरपुर स्कूल की टीमें विजयी रही। वहीं ओवरऑल में चताड़ा और मार्च पास्ट में अजोली स्कूल की टीमें विजयी रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य एवं डीईएससी के वाइस चेयरमैन राजेश कौशल, छतरपुर के मुख्याध्यापक राजीव कुमार, एसएमएससी की अध्यक्षा प्रवीण कुमारी,रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार रूद्रा, गौरव कुमार, रोहित सहोड़ इत्यादि ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!