शिमला,टीना ठाकुर।
राजधानी शिमला से कुछ ही दूरी पर पटियाली गांव के रहने वाले वक्त युवक के साथ पडगेहर क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक युवक पडगेहर के समीप हसनवैली होम स्टे में काम करता था. युवक के परिजनों का आरोप है कि उन्हीं के ग्रामीणों ने युवक को अकेले पडगेहर में बुलाकर उसके साथ मारपीट की, जाति सूचक शब्द कहे और दुर्व्यवहार किया. युवक के हाथ और बाजू में गहरी चोटें आई हैं और फिलहाल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में परिजन आरोपियों का कहना है की अभी तक आरोपीयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं.
VO : शिमला के साथ लगते पटियाली गांव के संजीव कुमार के साथ हु मारपीट में घायल के परिजनों का कहना है कि 31 वर्षीय संजय कुमार हसनवैली रिसोर्ट में काम करता था. जिसके साथ उन्हीं के ग्रामीणों ने बेरहमी के साथ मारपीट की है. पीड़ित के भाई राकेश कुमार ने बताया कि उन्हीं के गांव के युवकों ने फोन कर अपने घर बुलाया इसके बाद उनके भाई के साथ पडगेहर में बेरहमी से मारपीट की. इसके अलावा उनका आरोप है कि युवक को जाति सूचक शब्द कहे गए और दुर्व्यवहार भी किया गया. वही पीड़ित की पत्नी का कहना है कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और उनके पति को इन लोगों ने बहरहमी से मारा है ऐसे में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए