Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHशिवसेना ने एसवीएम कटौहड़ खुर्द में वितरित किए पौधे अब तक बांट...

शिवसेना ने एसवीएम कटौहड़ खुर्द में वितरित किए पौधे अब तक बांट चुके हैं पांच सौ फलदार और छायादार पौधे

ऊना,मैहतपुर,ज्योति स्याल:- ( ऊना) हिमाचल प्रदेश शिवसेना के प्रांतीय अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने शनिवार को देवीदास सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय कटौहड़ खुर्द में फलदार और छायादार पौधे वितरित किए। उन्होंने रुद्राक्ष तथा पौधे रोप कर पौधा रोपण अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि पौधों को बच्चों की तरह ही संभालकर उनकी परवरिश करनी पड़ती है

। शिव सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने इससे पूर्व में भी आईआरबी वनगढ़ में एक सौ पौधे वितरित किए हैं। कहा कि पौधारोपण के कार्यक्रम महज़ फोटो सेशन के लिए नहीं होने चाहिए, बल्कि पौधारोपण के उपरांत उनकी केयर बेहद जरूरी है जब तक पौधे विकसित नहीं हो जाते, तब तक उनकी देखभाल करना भी हमारा दायित्व है। शिवसेना की पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन शिवसेना की ओर से मै मैहतपुर मुख्य बाजार में निशुल्क पौधे वितरण का कार्य किया जाएगा।

पौधे लगाने की इच्छुक मैहतपुर बाजार से निशुल्क विभिन्न प्रजातियों के पौधे प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा को आश्वासन किया कि विद्यालय परिसर में पौधा रोपण के लिए और पौधों की आवश्यकता होगी तो उन्हें उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता जया दत्त, सह सचिव राजीव मेनन हिमाचल शिक्षा समिति जिला के जिला महामंत्री सुखदेव शर्मा की मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!