ऊना/ मैहतपुर,ब्युरो रिपोर्ट,247 सुपरफास्ट
सावन के पावन माह की शुरुवात 21 जुलाई से हो गई है और उसी कड़ी में जहा देश के कौने कोने से कावड़ियों की टोलियां हरिद्वार गंगा जल लेने पहुँच रहे है ताकि गंगाजल को अपने कंधे पर उठाकर नगे पाव अपने क्षेत्र में स्थापित शिव मंदिर में पहुँच कर उस जल को भगवान बोले नाथ की पिंडी पर अर्पित किया जा सके।
इसी भाव से हिमाचल के भी कावड़ियों द्वारा गंगाजल लाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, इसी ही एक टोली जब पंजाब हिमाचल सीमा पर स्थिति मैहतपुर प्रवेश दवार पहुची तो शिव सेना छिंदे पार्टी के हिमाचल प्रदेश के शिव सैनिकों ने एस डी वशिष्ठ के नरतेत्व में उनका भव्य स्वागत किया। जहा उन्हें फलाहार खिलाया गया वही उनका फूल मालाओं से उनका स्वगत किया गया, इस मौके पर एस डी वशिष्ट ने सभी कावड़ियों को आगे की यात्रा की शुभकामनाएं दी।