Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeUna Newsशिष्ट पब्लिक स्कूल में डेकोरेशन,फ्लावर अरेंजमेंट और रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

शिष्ट पब्लिक स्कूल में डेकोरेशन,फ्लावर अरेंजमेंट और रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन

ऊना,ज्योति स्याल:-शिष्ट पब्लिक स्कूल में दिवाली के अवसर पर दिया डेकोरेशन, फ्लावर  अरेंजमेंट और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर कर भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना है ।

कक्षा पहली से चौथी तक के बच्चों ने साधारण मिट्टी के दीयों को रंग-बिरंगे पेंट्स, ग्लिटर, मोती और अन्य सजावटी सामान से सजाया। बच्चों ने दीयों पर पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों का मेल दिखाया ,जिससे दीयों की सुंदरता और भी बढ़ गई ।स्ट्रॉबेरी ग्रुप ,कक्षा प्रथम के विवान और अनिका प्रथम ,जसनूर कौर द्वितीय तथा अराध्या शर्मा , नित्या  तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा दूसरी की दिव्यांशी वशिष्ट प्रथम, नवराज , कृषा द्वितीय , कनिष्क ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे ।एप्पल ग्रुप, कक्षा तीसरी के अकिरादीप ,सूर्यांश राणा प्रथम, काशवी भारद्वाज, वेदिका द्वितीय, दिव्यांश कौशल , रक्षित  तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा चौथी से आध्या शर्मा प्रथम , अर्शदीप कौशल, श्रेष्ठ द्वितीय तथा अवनी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे । फ्लावर अरेंजमेंट प्रतियोगिता में पांँचवीं और छठी कक्षा के  बच्चों ने अपनी कल्पना शक्ति से फूलों का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की कलाकृतियांँ बनाईं । छात्रों ने फूलों का इस्तेमाल करके थीम आधारित सजावट की।ऑरेंज ग्रुप , कक्षा पांँचवीं से अनाया चब्बा प्रथम, अवनीत धीमान, सिमरन जोत कौर

  द्वितीय तथा मयंक ठाकुर , अरीशा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छठी से, इशिका राणा प्रथम, कनिष्का,परिणीति द्वितीय तथा रिया शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से  दसवीं तक के  बच्चों ने रंग बिरंगे रंगों ,फूलों की पंखुड़ियां और अन्य सामग्री का उपयोग करके आकर्षक रंगोली डिजाइन बनाए।मैंगो ग्रुप से, दिव्यांशिका,श्रेया सैणी,कनिष्का, हरनीत कौर प्रथम , अक्षमा, राधिका, दि्वजोत कौर  ,जैस्मिन द्वितीय,  अंशिका, अर्शिया, अमोदिता, धृति तृतीय स्थान पर रहे। मेलन ग्रुप से , अनिका, सानवी, गुंजन ,अक्षिता ,शीतल मान, इशिका ,सोनी ,कनिका सिंह प्रथम, पावनी कौशल, राधिका ,आरना, राधवी द्वितीय श्रेया पराशर, अन्वेषा, अन्नया सहोर,  भूमि तृतीय स्थान पर रहे।  । स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चे भारतीय परंपराओं को समझते  और अपने विचारों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करते हैं । स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में एकाग्रता ,धैर्य और बारीकी से कार्य करने की क्षमता विकसित होती है। टीमवर्क के माध्यम से बच्चों में सहयोग और सामूहिकता की भावना को भी बढ़ावा मिलता है । स्कूल के अध्यक्ष श्री सतपाल वशिष्ट जी ने  सभी को दीपावली के  पावन अवसर पर  शुभकामनाएंँ दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!