Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeBlogश्रावणी उपक्रम के अंतर्गत वेद प्रचार सप्ताह के उपलक्ष के अंतर्गत करवाई...

श्रावणी उपक्रम के अंतर्गत वेद प्रचार सप्ताह के उपलक्ष के अंतर्गत करवाई गई युवा गतिविधियां

जवाली ,राजेश कतनौरिया :-डी ए वी पट्टा जाटियां में आर्य युवा समाज की अनेक गतिविधियां करवाई गई, जो की श्रावणी उपक्रम के अंतर्गत वेद प्रचार सप्ताह के उपलक्ष में थी| उन्ही गतिविधियों में से एक है ‘चतुर्वेद शतक पारायण यज्ञ’ | यह यज्ञ 22-08-2024 से 27-08-2024 तक चला | विद्यालय के आचार्य विकेश द्वारा प्रतिदिन प्रति वेद के मंत्रों की आहुतियां दी गई |

प्रधानाचार्य श्री नरेश कटोच ने यज्ञ का महत्व बताते हुए छात्रों को कहा कि हवन एक प्राचीन वैदिक परंपरा है , इसके माध्यम से पंचतत्व की शुद्धता होती है, जो कि हमारे शरीर के निर्माण का आधार है | विद्यालय की यज्ञशाला ओम की ध्वनि एवं वैदिक मंत्रों के उच्चारण से गूंज उठी | वातावरण की इस आभा ने सभी को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया | प्रधानाचार्य श्री नरेश कटोच जी ने छात्रों को सलाह दी कि वे सप्ताह में काम से कम एक बार अपने घरों में पवित्र यज्ञ करें और वैदिक मित्रों का जाप करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!