दौलतपुर चौक : (संजीव डोगरा)
जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंबोआ में डेरा के गद्दीनशीं बाबा राकेश शाह जी के सानिध्य में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज शुभारंभ किया गया। जिसमें 51 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।यह कलश यात्रा अंबोआ के शिव मंदिर से आरंभ होकर नंगल जरियाला ,थेड़ा,लसूडे़यां,खंडीला,हरवाल से होती हुई वापस डेरा बाबा हरि शाह अंबोआ दरबार में पहुंची।इस दौरान कलाकारों द्वारा भगवान राधा कृष्ण की सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की गई।इस कथा में प्रसिद्ध कथावाचक श्री कृष्ण कन्हैया जोशी जी पक्का परोह वाले और प्रसिद्ध कथाकार सुश्री कृष्णा भारद्वाज वृंदावन वाले अपने मुखारविंद से प्रवचनों की अमृत वर्षा करेंगे। श्रीमद्भागवत कथा का समय दोपहर 11 बजे से लेकर 1 बजे तक होगा और रामकथा का समय सांय 6 से लेकर 8 बजे तक होगा।इस मौके पर डेरा बाबा हरि शाह अंबोआ के गद्दीनशीं बाबा राकेश शाह ने कहा कि गौ माता की रक्षा के लिए उन्होंने 101 श्रीमद्भागवत कथा का संकल्प लिया हुआ है और आज उनके दरबार में 25वीं श्रीमद्भागवत कथा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से गौ माता पर अत्याचार हो रहा है वह बहुत ही निंदनीय है। बाबा राकेश शाह ने गौ माता की सेवा करने के प्रति लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से बिना दूध देने वाली गायों, असहाय गायों व चोटिल गायों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने की बात कही।
वही इस अवसर पर बीजेपी उपचुनाव गग्रेट प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने शोभा यात्रा में भगवान कृष्ण की पालकी उठाकर, उनका आशीर्वाद लिया ,इस मौके पर चैतन्य शर्मा ने बाबा राकेश शाह की तारीफ करते हुए कहा कि ,इनके द्वारा गौउ सेवा के लिया गया संकल्प अति सराहनीय है जिस से लोगो को भी गौउ माता के प्रति ओर जागरूक किया जा रहा है उंन्होने कहा कि इस मुहिम में हम दरबार के साथ खड़े हुए है और कोशिश करेंगे कि बाबा राकेश शाह द्वारा लिया गया संकल्प जल्द पूरा हो ,उंन्होने कहा कि दरबार मे कोई भी धार्मिक कार्यक्रम होगा हम उनके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे, ओर जो हमसे बन सकेगा उसको करने का प्रयास करेंगे।
उनके साथ साथ जिला परिषद सदस्य कसना, विनोद ठाकुर, प्रसिद्ध समाजसेवी ठाकुर चमेल सिंह,हनी राजा,कमल बाबा गौ संचालक खड्ड, प्रदीप धीर, संदीप पुष्कर, अरविंद शर्मा,पवन पंडित,शिशु पंडित , सतीश शर्मा , संजय पुर्जा और गणमान्य व्यक्तियों ने इस कलश यात्रा में भाग लिया।