दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य में रायपुर मरवाड़ी में निकली शोभायात्रा,श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पावन अवसर पर मरवाड़ी में वीरवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
इस शोभायात्रा की अगुवाई आचार्य प्रियव्रत जी ने की।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया, जो पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवती भजन गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर भगवताचार्य प्रियव्रत जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मानव जीवन को धर्म, प्रेम और सदाचार के मार्ग
पर चलने की प्रेरणा देती है। उन्होंने सभी को भगवान श्रीकृष्ण के संदेशों को आत्मसात करने और जीवन में सच्चाई, सेवा, और प्रेम को महत्व देने का आह्वान किया। गौर रहे श्री मदभागवत कथा रायपुर मरवाड़ी गांव में 24 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कथा वाचक आचार्य प्रियव्रत जी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में प्रवचनों की अमृत बर्ष करेंग इस मोके पर महंत सुभाष ,शक्ति राणा , गुरदेव राणा ,बाबू मनोहर , चमेल व जोगिंदर इत्यादि उपस्थित रहे ।