कुरुक्षेत्र ,अश्विनी वालिया:-सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लगाया विशाल जूस का लंगर
माँ सती के 52 शक्तिपीठों में शोभायमान हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ माँ भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया) द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं के लिए अपनी को-स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड़ के सहयोग से सेब के जूस का विशाल लंगर लगाया। माँ भद्रकाली मंदिर में होने वाले आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इको क्लब फॉर् मिशन लाइफ जिला कुरुक्षेत्र के जिला संयोजक श्री नरेश शर्मा जी रहे उन्होंने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा की आपके जीवन में भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। कन्हैया जी आपको व आपके परिवार को सुख, समृद्धि, और सेहत प्रदान करें उन्होंने इस नेक कार्य के लिए सेवा ट्रस्ट की टीम को बधाई दी की सेवा ट्रस्ट सामाजिक कार्यो को बढ़चढ़ कर भाग लेता है उन्होंने गाँव साहा में बनने वाले सेवा धाम में भी हर प्रकार की सहायता देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सेवा ट्रस्ट यूके के जिला कोआर्डिनेटर पवन मित्तल ने हमारे आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के पावन अवतरण दिवस ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी की समस्त देश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं उन्होंने भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज को उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भारत भूमि धर्म भूमि है। इस् भारतभूमि पर अनेक संतों, महात्माओं, पीर,पैगंबरों ,फकीरों और महापुरुषों का जन्म हुआ है। जिन्होंने अपनी दिव्य वाणी से समाज का पथ प्रदर्शन किया और समाज को रूढ़ियों,अंधविश्वासो और कुरीतियों से मुक्त करने का प्रयास किया। पूजा सैनी वह रमेश गुप्ता ने कहा की श्री कृष्ण जी देवों के देव हैं उन्होंने कर्म की श्रेष्ठता पर बल दिया और मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त श्री कृष्ण जी ने ऐसे समाज की परिकल्पना की जिसमें सभी धर्म, वर्ण, जाति और संप्रदाय के लोग आपस में प्रेमपूर्वक और भाईचारे की भावना से रह सके। जिला मीडिया प्रभारी विजय पंघाल वह सुमन्त
सैनी ने कहा कि आज शताब्दियों बीत जाने के बावजूद भी भगवान श्री कृष्ण जी की वाणी गीता का उपदेश उतना ही प्रासंगिक और सार्थक है।आज भी उनकी वाणी समाज का पथ प्रदर्शन कर रही है। हमें चाहिए कि हम श्री कृष्ण जी के दिखाए गए आदर्शों,सिद्धांतों और मार्ग पर चलते हुए एक आदर्श समाज के निर्माण कर सके। इस अवसर पर विक्की सैनी, राष्ट्रीय सेवा योजना से स्नेहा, समीर उपस्थित रहे।