कुरुक्षेत्र, अश्विनी वालिया:-श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में आज होगा अजा एकादशी का पूजन अजा एकादशी के कल्याणकारी मंत्र से होता है हर चिंता का अंत : महंत जगन्नाथ पुरी अखिल भारतीय श्री मारकंडेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि 29 अगस्त को श्रद्धालुओं द्वारा आस्था एवं भक्ति भाव के साथ अजा एकादशी का पूजन होगा। महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि सभी पूजन में एकादशी पूजन एवं व्रत का विशेष महत्व है। श्रद्धालुओं द्वारा किए गए एकादशी व्रत का तो सीधा प्रभाव मन और शरीर दोनों पर पड़ता है। एकादशी पूजन एवं व्रत से अशुभ संस्कारों को भी नष्ट किया जा सकता है।
महंत जगन्नाथ पुरी ने बताया कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 29 अगस्त को है। अजा एकादशी भगवान विष्णु की कृपा पाने का बेहद शुभ और अद्भुत दिन होता है। माना जाता है कि अजा एकादशी का पूजन करने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तीनों प्रकार के लाभ मिलते हैं। उन्होंने बताया कि नवरात्रि, पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी के पूजन सबसे महत्वपूर्ण हैं। इसमें भी सबसे बड़ा पूजन एवं व्रत एकादशी का माना जाता है। इस अवसर पर स्वामी संतोषानंद, बिल्लू पुजारी, जोगध्यान सिंह, विजय गुप्ता, कृतिका गुप्ता, लक्खा सिंह एवं विजेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।