Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAसंजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी, AIMIM के नेता शोएब जामाई के बयान...

संजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी, AIMIM के नेता शोएब जामाई के बयान से फिर गर्माया मामला

शिमला,टीना ठाकुर :-फिर सुलगी संजौली अवैध मस्जिद की चिंगारी, AIMIM के नेता शोएब जामाई के बयान से फिर गर्माया मामला, मस्जिद कमेटी बोली शोएब जामाई के ब्यान से नहीं इतफाक, शिमला का माहौल खराब करने कीबाहरी लोग कर रहे कोशिश, सियासी बयानबाजी भी शुरू।

एंकर,,,संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण मामले में एक बार फिर से चिंगारी सुलग गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जामाई ने संजौली मस्जिद पहुंचकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वे कह रहे हैं कि मस्जिद वैध है या अवैध, यह कोर्ट तय करेगा। वह हाई कोर्ट में इसको लेकर PIL याचिका डालेंगे क्योंकि शिमला में और भी अवैध भवन बने हुए हैं कानून सबके लिए एक समान होता है।शोएब जामाई….ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) दिल्ली के अध्यक्ष

मामले को बढ़ता देख संजौली मस्जिद कमेटी सामने आई है और उन्होंने पूरे मामले से किनारा करते हुए शांत माहौल को खराब करने और शोएब जामाई के ब्यान का खंडन किया है और उनके खिलाफ कारवाई की मांग की है। संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और अन्य लोगों ने कहा कि वे मस्जिद के अवैध हिस्से को ख़ुद गिराने को तैयार है इसके लिए एमसी आयुक्त को ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा कि ये शख्स मस्जिद में आए और नमाज पढ़ी जिसके बाद ये वीडियो बनाई गई जो वायरल हो रही हैं। कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हिमाचल का माहौल शांतिपूर्ण हैं यहां लोग आपस में भाईचारे से रहते हैं। उन्हें मालूम नही था की ये शोएब जामाई किस मंशा से यहा आए थे।


वहीं देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक मदन ठाकुर ने कहा की बाहरी राज्यों से लोग आकर हिमाचल का माहोल बिगाड़ रहें हैं। मस्जिद में एक व्यक्ति आकर नमाज पढ़ता है और हिंदुओ की भावनाओं को भड़काने के ब्यान दे रहा है जो बर्दाश्त नहीं होगा। यह व्यक्ति शोएब जामाई है या सरकार का जमाई है। मस्जिद कमेटी जानबूझकर अंजान बन रहीं हैं और जिला प्रशासन के नाक नीचे यह सब हो रहा है जबकि मस्जिद के बाहर पुलिस का पहरा है फिर कैसे बाहरी राज्य के व्यक्ति को मस्जिद में जाने दिया है। मामले को लेकर थाने में देवभूमि संघर्ष समिति ने शोएब जामाईं पर के खिलाफ़ एफआईआर की गई है।

वहीं ताजा घटनाक्रम के बाद सियासी पारा भी चढ़ गया है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल आकर माहौल बिगाड़ रहें हैं और अवैध निर्माण को अंजाम दे रहें हैं जिसके खिलाफ़ हिंदू संगठनो ने आवाज उठाई है। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों की पहचान होनी चाहिए और शांति बनाए रखना का कार्य सरकार का है। ऐसे में कोई बाहरी व्यक्ति विवादित मस्जिद में पहुंच कर बड़ी बड़ी बातें कर रहा है उसमें सरकार को ध्यान देने की जरुरत है लेकिन सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है तभी प्रदेश में हर रोज प्रदर्शन हो रहे हैं।

वहीं कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने AIMIM के दिल्ली अध्यक्ष शोएब जामाई के संजौली के कथित अवैध मस्जिद में जाकर वीडियो बनाने पर दो टूक कहा कि अगर वह हिमाचल आए हैं तो यहां पर आकर माहौल खराब करने की कोशिश ना करें। जहां तक बात रही मस्जिद में अवैध निर्माण होने की तो वह मामला फिलहाल कोर्ट में है लेकिन वहां पर जाकर वीडियो बनाना और सनसनी फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!