ज्योति स्याल, ऊना:संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना में तीज पर्व के उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया। हिमोत्कर्ष महिला मंच के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं ने व्यंजन,रंगोली, मेहंदी व हेयर स्टाइल स्पर्धाओं में भाग लिया। व्यंजन प्रतियोगिता में संस्थान की छात्राओं ने खीर, मालपूड़े, पतेहड़, दही-भल्ला तैयार किए
। वहीं छात्राओं ने आकर्षक रंगोली भी सजाई। संस्थान की ब्यूटी कल्चर ट्रेड की छात्राओं ने महिला मंच सदस्यों व संस्थान की छात्राओं के हाथों में मेहंदी के शानदार डिजाइन उकेरे। वहीं ब्यूटी कल्चर ट्रेड की छात्राओं ने आकर्षक हेयर स्टाइल बनाकर स्पर्धाओं में भाग लिया। हिमोत्कर्ष परिषद महिला मंच की वरिष्ठ सदस्य अनूपा ठाकुर ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान में तीज पर्व के उपलक्ष्य में छात्राओं के लिए विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाली छात्राओं को शुक्रवार को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल, सचिव पूजा कपिला, प्रेस सचिव रमा कंवर, सदस्य अनीति सूद, मंजू मनकोटिया, रंजना जसवाल, मनीषि ठाकुर, रंजू, संस्थान प्रशिक्षका मीना ठाकुर, निशा, सोनिया, कमला व छात्राएं उपस्थित रही।