बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-
संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में धूमधाम से मनाया गया हिन्दी दिवस महोत्सवसनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय डोहगी में प्राचार्य डॉ. लालसिंह पठानिया की अध्यक्षता में समस्त विद्यार्थियों ने हिन्दी दिवस समारोह का अतीव सुन्दर आयोजन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन सुश्री अनीता रानी, हिन्दी प्राध्यापिका ने किया । कार्यक्रम में वैदिक मंगलाचरण डॉ. हेरेकृष्ण झा, वेद प्राध्यापक ने किया । प्रस्तुत कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में डॉ. रविदत्तशर्मा, डॉ. राजिन्द्र कुमार शर्मा एवं सुश्री अनीता रानी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता में डॉ. कृष्णा देवी, डॉ. हरेकृष्ण झा एवं डॉ. अरुणा देवी ने निर्णायक तथा श्रीमती अंजु बनियाल एवं सुश्री पूजा शर्मा ने पर्यवेक्षक की भूमिका का निर्वहन किया । प्राचार्य महोदय ने अपने आध्यक्षीय में सम्बोधित करते हुए हिन्दी के राजाभाषात्व के महत्त्व को प्रकाशित किया तथा हिन्दी को सांस्कृतिक एकता का सूत्र मानते हुए समस्त राष्ट्र के कल्याण का मार्ग बताया ।
वंशिका एवं वन्दना ने मञ्च सञ्चालन, शिवानी ने रंगोली, शीतल, शिवानी, आदित्य, ज्योतिबाला, कृष्णम् आदि ने लौकिक मंगलाचरण, गीत नृत्य, कविता आदि का दायित्व निर्वहन किया । हिन्दी दिवस एवं हिन्दी पखवाड़ा यह कार्यक्रम 14 से 20 सितम्बर तक चलेगा जिसमें खेल, सहभोज, व्यंजन, मेहन्दी, प्रेरकप्रसंग एवं नाटक आदि अनेक प्रस्तुतियाँ की जाएँगी । इस कार्यक्रम में डॉ. केदार दत्त पुरोहित विपिन पटियाल, श्रीमती अञ्जु बनियाल, डॉ. हरेकृष्ण झा, श्रीमती संध्या देवी, सुश्री पूजा शर्मा, श्रीमती ममता देवी, श्रीमती रीता देवी , विजय शर्मा, अनुज एवं डॉ. प्रीतम सिंह सहित समस्त विद्यार्थी गण रहे।