कपूरथला :-दिव्य ज्योति जागृती संस्थान शाखा कपूरथला की ओर से मई 2024 में संस्थान के प्रकल्प “बोध” नशा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई विशाल पदयात्रा ने इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में उत्कृष्टत विश्व रिकॉर्ड हासिल किया है।वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली यह विशाल पदयात्रा समाज के अंदर नशे जैसी कुरीतियों के विरुद्ध निकाली गई अब तक की सबसे लंबी पद यात्रा रही है जिसमें 1500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने समाज के अंदर नशे के विरुद्ध जागृति फैलाने के लिए भाग लिया था।
वर्णनीय है संस्थान का यह प्रकल्प “बोध” नशे के विरुद्ध विश्व स्तरीय जागरूकता अभियान लेकर चला है जिसके अंतर्गत पदयात्राएं, बाइक रैली,साइकिल रैली, नुक्कड़ नाटक, लेक्चरर्स इत्यादि तरीकों से नशे के कारण समाज को होने वाले नुकसान के विषय में मात्र व्यावहारिक जानकारी ही नहीं दी जाती अपितु श्री आशुतोष महाराज जी द्वारा प्रदत्त ब्रह्म ज्ञान से आत्मबोध के द्वारा परिवर्तन की एक बहुत बड़ी लहर चलाई गई है।
इंटरनेशनल बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट शाखा प्रमुख साध्वी गुरप्रीत भारती जी ने अपनी अन्य साध्वी बहनों के साथ प्राप्त किया।