ऊना ,ज्योति स्याल:-जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते कांगड़ के श्री रविदास मंदिर के प्रांगण में सरबत दा पला संस्था व लिवासा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा फ्री मेडिकल
शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आस पास की पंचायतों से 100 से ज्यादा लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेक अप करवाया। वहीं लिवासा मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की ओर से वहां चैक अप करवाने आए मरीजों को फ्री दवाइयां भी दी गई। शिविर की ज्यादा जानकारी देते हुए मणि लाल ने बताया कि आज के शिविर में मरीजों का बी. पी. और ई. सी. जी. भी चैक हुआ। वहीं लिवासा हॉस्पिटल की ओर से अभिषेक भोगल ने बताया कि इससे एमएम