Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebaddiसद्भावना समिति की प्रथम बैठक आयोजित

सद्भावना समिति की प्रथम बैठक आयोजित

बद्दी,सावस्तिक गौतम:-सद्भावना समिति की प्रथम बैठक आयोजित,नालागढ़ उपमंडल में शांति व सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत नवगठित ‘सद्भावना समिति’ की प्रथम बैठक उपमंडलाधिकारी नालागढ़ राज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह समिति के सदस्य के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।


उपमंडलाधिकारी नालागढ़ ने कहा कि गत दिवस सोशल मीडिया में दो गुटों के बीच आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया था और कुछ लोगों द्वारा आपसी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सदभावना समिति का गठन किया गया है। समिति में पुलिस उप- अधीक्षक नालागढ़, तहसीलदार व नायब तहसीलदार नालागढ़, रामशहर व पंजैहरा, खंड विकास अधिकारी नालागढ़, एस.एच.ओ. नालागढ़ व रामशहर आधिकारिक तौर पर सदस्य बनाए गए हैं। इसके अलावा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समुदायों की अलग-अलग संस्थाओं के 25 गैर सरकारी सदस्य बनाए गए हैं।उन्होंने कहा कि समिति के गठन का उद्देश्य क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के बीच सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखना है।


बैठक में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह ने प्रशासन द्वारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था व आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए नवगठित ‘सद्भावना समिति’ का स्वागत किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य क्षेत्र में सद्भावना बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश शांतिप्रिय है। यहां पर सभी समुदायों के लोग आपसी सौहार्द से रहते हैं। उन्होंने गत दिनों पूर्व हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए प्रदेश में कोई स्थान नहीं है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित बना रही है कि प्रदेश में सभी शांति एवं सौहार्द के साथ रहें।उन्होंने कहा कि भविष्य में राजनीतिक, सामाजिक तथा विभिन्न समुदायों के धार्मिक संगठनों व अन्य प्रतिष्ठित लोगों को भी समिति का सदस्य बनाया जाएगा तथा समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएगी ताकि क्षेत्र के सभी वर्गों तथा प्रशासन का आपस में तालमेल बना रहे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सबसे गंभीर समस्या नशे की बढ़ती प्रवृत्ति है जिसे रोकने के लिए प्रशासन प्रयासरत है। उन्होंने क्षेत्र की पंचायत समितियांे व विभिन्न संस्थाओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के बारे में सजग रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!