छठे चरण के मतदान में लगाएंगे छक्का,जनता का मिल रहा भरपूर समर्थन
ऊना,ज्योति स्याल
सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की पीड़ा साफ नजर आती है । और वह बार-बार
कभी हिंदुओं को अपमानित करते हैं तो कभी सनातन धर्म को कुचलने का काम और यह प्रतिज्ञा लेते कांग्रेस के साथ ही नजर आती है। यह साफ दिखता है उनका नफरत भगवे के साथ है। और दुर्भाग्य यह है कि इस देश में रहकर भी कुछ लोग राम मंदिर पर बुल्डोजर चलाना चाहते हैं। ओर तुष्टिकरण की राजनीति कर हिंदुओं को अपनित करना चाहते हैं । और भगवा के बारे में अपशव्द यह पहली बार नहीं है कांग्रेस पर उसके सहयोगी बड़े-बड़े पदों बैठ कर करते हैं। और देश की जनता ने उनको मुह तोड़ जवाब पहले भी दिया था। ओर अब भी देंगे। इन्होंने तो राम लला का मंदिर
रुकवाने के लिए अपने वकील तक खड़े करवाएं कि राम सेतु को काल्पनिक बताते थे।भगवान राम हुए ही नही है। लेकिन ऊपरवाला सब जानता है। और रामलला मुकदमा भी जीते राममंदिर भी बना इनको रामलला के आगमन पर निमंत्रण भी दिया लेकिन यह नही आये क्योंकि यह सनातन धर्म से नफरत करते है भगवे से नफरत करते है। वही अनुराग ठाकुर ने कहा कि 5 चरणों के चुनाव हो चुके है। जिनमें हमे भरपूर समर्थन मिला है। और अब छठे चरण के मतदान होने वाले है जिसमे हम छक्का लगाएंगे। ओर मोदी सरकार 400 पार करके दिखाएंगे।