हमीरपुर :- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य पर 25 दिसंबर बुधवार को हमीरपुर जिला के अंतर्गत समीरपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को नमन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान पर हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अटल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अपने संबोधन में धूमल ने कहा कि यह जन्म अटल का शताब्दी वर्ष भी है एवं इसके चलते पूरे देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वाजपेई ने अपने प्रधानमंत्री काल में जो कार्य देश के लिए किए हैं उनके लिए समस्त देशवासी उनके सदैव ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि विशेषकर प्रधानमंत्री सड़क योजना से हिमाचल जैसे पहाड़ी एवं दुर्गम क्षेत्रों को सड़कों की सौगात दी है। ऐसी सड़कों के निर्माण के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।