Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeFire & Safetyसरकाघाट के जंगलो में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं...

सरकाघाट के जंगलो में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं

स्टाफ और सुविधाओं की किल्लत में लाखों की वन संपदा राख, पर्यावरण प्रेमी चिंतित

जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के जंगलो में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले एक माह से क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में लगातार आग लगी हुई है। इससे वन विभाग से लेकर दमकल विभाग और अन्य सभी स्थानीय लोग भी परेशान हैं। इसका कारण यह है कि लोग ऐसे स्थानों पर आग लगा रहे हैं, जहां सडक़ भी नहीं है और लोग भी ज्यादा है। चंदराकडी के जंगल में दो बार आग लग चुकी है । इसके अलावा चंदैश ठाठल कुठेहड के जंगल में लगी आग को काबू पा लिया है।

रोजाना कहीं न कहीं जंगल आग लग रही है जगंल किनारे रह रहे लोग रात को भी जागते रहते है कहीं आग उनके घर तक न पहुंच जाए। जंगलों में आग लगने से लाखों की वन संपदा राख हो गई जबकि वन्य जीव जंतुओं को भी बड़े पैमाने पर जल कर मर रहे है। हिमाचल प्रदेश पर्यावरण संरक्षण संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार प्रेमी सहित राजेश कुमार, राकेश कुमार, रमेश चंद, सुनील कुमार, सुरेश शर्मा, अजय कुमार, विशाल, राकेश आदि ने वन विभाग से मांग की है कि आग लगाने वालों का पता लगाया जाए व वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्यवाई की जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!