Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeHARYANAसरकार की गलत नीतियों से व्यापारी लूटा है किसान पिटा है- बजरंग...

सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी लूटा है किसान पिटा है- बजरंग गर्ग

हरियाणा, ब्यूरो रिपोर्ट :- सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है- बजरंग गर्गसरकार की गलत नीतियों से देश में प्रदेश में 3 करोड़ छोटे व मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं- बजरंग गर्ग देश में ऑनलाइन व्यापार से करोड़ों रुपए का फ्रॉड हो रहा है- बजरंग गर्ग सरकार को देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को सुविधा देनी चाहिए- बजरंग गर्ग सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति, किसान व हर वर्ग का नागरिक दुखी है- बजरंग गर्ग किसान व व्यापारियों का सदियों से चोली दामन का साथ है- बजरंग गर्ग सरकार को खाद, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां पर से जीएसटी समाप्त करना चाहिए- बजरंग गर्ग

कुरुक्षेत्र(अश्विनी वालिया) हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने निजी होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार की गलत नीतियों से व्यापारी लूटा है और किसान पीटा है। सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ना जा रहा है। जिसके कारण हरियाणा में लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं जबकि देश व प्रदेश में 6-5 करोड़ छोटे व मध्यम उद्योग हुआ करते थे मगर सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश में 3 करोड़ छोटे व मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं। जिसका मुख्य कारण देश व प्रदेश में लगातार नए-नए टैक्स लगना व टैक्सों में बढ़ोतरी करना है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था एक देश एक टैक्स होगा मगर केंद्र सरकार ने जीएसटी के तहत 6 प्रकार के अलग-अलग टैक्स लगा दिए

। जिन वस्तुओं पर कभी भी टैक्स नहीं था उन वस्तुओं पर जीएसटी लगा दिया और जिन वस्तुओं पर 5 प्रतिशत वेट कर होता था उन वस्तुओं पर 18 व 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर जनता पर महंगाई का आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि आज सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियों में ही व्यापार रह गया है जबकि बड़ी कंपनियों द्वारा बड़े-बड़े मॉल बनाकर हर प्रकार का समान बेचा जा रहा है और ऑनलाइन व्यापार किया जा रहा है। जिसके कारण देश व प्रदेश में लाखों छोटे व मध्यम व्यापारियों का पूरी तरह से व्यापार खत्म हो गया है। देश में ऑनलाइन व्यापार में करोड़ों रुपए के फ्रॉड हो रहे हैं। सरकार को देश व प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को सुविधा देनी चाहिए, जो सरकार कर नहीं रही है। उल्टा सरकार व्यापारियों पर नए-नए कानून बनाकर शिकंजा कसने का काम कर रही है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति, किसान व हर वर्ग का नागरिक दुखी है। आज आढ़तियों को पूरी आदत नहीं मिल रही है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। किसान देश का अन्नदाता है व्यापारी रीड की हड्डी है। सरकार को खाद, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां पर से जीएसटी समाप्त करना चाहिए और जनता को जो हमेशा रहेगा। सरकार को खाद, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां पर से जीएसटी समाप्त करना चाहिए और जनता को महंगाई को पर राहत देने के लिए जीएसटी में सलीकरण करके टैक्सों को कम करना चाहिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को विशेष पैकेज देना चाहिए।
बजरंग गर्ग ने कहा कि अपराधी खुले आम फायरिंग करके व्यापारी व उद्योगपतियों से फिरौती व मंथली मांग रहे हैं

। व्यापारी व उद्योगपति भय के साए में जी रहे हैं। सरकार पूरी तरह से अपराध रोकने पर विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए 11 अगस्त को पानीपत में राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन होगा। जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे।

इस अवसर पर पिपली अनाज मंडी के पूर्व प्रधान व व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव राजीव गोयल, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान अशोक गुप्ता, व्यापार मंडल के प्रदेश उपप्रधान धर्मवीर मलिक, मनीष मित्तल, कुरुक्षेत्र अनाज मंडी प्रधान माया राम, मुख्य व्यापारी नेता मक्खन लाल रेलन, अशोक गर्ग, व्यापार मंडल युवा प्रभारी राहुल गर्ग, अजय गुप्ता, लज्जाराम जिंदल, विपिन गर्ग, अशोक गर्ग, राहुल शर्मा, श्रीकांत बंसल, वरुण गुप्ता, शुभम सिंगला आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद थे। फोटो बाबत व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग पत्रकार वार्ता करते हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!