कठुआ,नवीन पाल:-जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद के सबसे प्राचीन श्रीरघुनाथ जी मन्दिर में विराजमान नर्मदेश्वर महादेव जी का प्रतिदिन भक्ति भाव के साथ श्रावण मास के विशेष अवसर पर रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री श्री 1008 श्री मौनी बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट (न्यास) के मुख्य न्यासी डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि सर्वविध कल्याण हेतु श्रावण मास में किया गया रुद्राभिषेक फलदायी सिद्ध होगा। श्रावण मास के पहले सोमवार से ही सभी शिव भक्त सुगमता पूर्वक भोले शंकर का अपने श्रद्धानुसार पूजा, अर्चन एवं रुद्राभिषेक कर सके एतदर्थ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा मन्दिर व्यवस्था समिति की ओर से कार्य किया जा रहा है। कठुआ जनपद सहित जम्मू कश्मीर का कोई भी शिव भक्त इस अवसर का आनन्द ले सके इसके लिए सम्पूर्ण श्रावण मास में अधिक से अधिक शिव भक्तों के पूजन अर्चन हेतु व्यवस्था किया जा रहा है
। इस विषय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है आज भी समाज में ऐसे बहुत से श्रद्धालु शिवभक्त है जिन्हें श्रावण मास के पावन अवसर पर रुद्राभिषेक करने की इच्छा तो होती है लेकिन महंगाई के चलते और पैसे की समस्या को ध्यान करके वे कर नही सकते। समाज की इन्हीं विशेष श्रद्धालुजनों को ध्यान करते हुए मन्दिर समिति विश्व हिन्दू परिषद द्वारा एक योजन तय किया गया है कि जो भी श्रद्धालु शिवभक्त अभी तक किन्ही कारणों से रुद्राभिषेक में भाग नही ले सके है वे शीघ्र ही मन्दिर परिसर में आकर सम्पर्क करें जो श्रद्धालु सामग्री भी नही ला सकते है उनके लिए भी सभी व्यवस्था सुगमता पूर्वक किया जाएगा। पूजा, अर्चन एवं अभिषेक में कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रुद्राभिषेक हर प्रकार से हमारा मार्ग प्रशस्त करने वाला है इसीलिए सभी लोग जागरूक होकर अपने धर्म संस्कृति की इस पावन पवित्र अवसर का लाभ लेकर पुण्य के भागी बने इन्ही शुभकामनाओं के साथ हर हर महादेव।
इस अवसर पर रुद्राभिषेक पूजा सम्पन्न होने के उपरान्त विश्व हिन्दू परिषद के जम्मू कश्मीर प्रान्त के उपाध्यक्ष कर्नल ज्ञान सिंह पठानिया ने बताया कि इस पुण्य अवसर पर डॉ. अभिषेक कुमार उपाध्याय जी जो काशी के विद्वान है उनसे प्रेरणा मिली और सम्मिलित होकर बहुत खुशी और आनंदानुभूति हुई है। इस अवसर पर हम अपने सभी शिव भक्तों को आमंत्रित करते है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर रुद्राभिषेक करे। जिन्हें भगवान से श्रद्धा और समर्थ दिया है वे सामग्री आदि में कुछ सहयोग भी करे और जो नही कर सकते उसके लिए हमारी मन्दिर व्यवस्था समिति ध्यान करेगी। लेकिन यह शुभ अवसर आप लोग ऐसे नही जाने दे अवश्य सहभाग कर पुण्य के भागी बने
। इस अवसर पर डोडा जनपद के रहने वाले श्री साधु राम जी अपने पत्नी और बेटे कृष्णा और अर्जुन के साथ रुद्राभिषेक करते हुए कहा कि हम अपने पूर्वजों से ऐसे पूजा पाठ के बारे में सुने तो थे लेकिन आज यह भव्य अवसर पाकर बहुत अच्छा लगा। इसके लिए सभी आयोजकों का आभार व्यक्त किया और सभी सनातन संस्कृति से जुड़े भक्तों को भी अपने मन्दिर आकार रुद्राभिषेक करने के लिए निवेदन किया। श्री चमन शास्त्री एवं श्री अरुण शास्त्री के आचार्यत्व में नित्य प्रतिदिन भोले नाथ की कृपा से रुद्राभिषेक करवाया जा रहा है। कार्यक्रम मुख्य रूप कठुआ जनपद के विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री श्री रमेश भारती, श्री गुलशन जी, जनपद के बजरंग दल के संयोजक श्री राजन बजरंगी सहित शिव भक्त उपस्थित रहें।