सल्ट,गोविन्द रावत:-
सल्ट विधायक महेश जीना ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटाचामी में भवन का शिलान्यास किया ,बच्चों को पंचायत घर में पढ़ने से मिली निजात, नया भवन बनेगा, अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में सल्ट विधायक महेश जीना ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटाचामी में भवन का विधिवत शिलान्यास किया । क़रीब 44.72 लाख की धनराशि से दो कमरे , कार्यालय , शौचालय और बरामदा बनाया जाएगा।भवन नहीं होने से स्कूल पंचायत घर के एक कमरे में चल रहा था। इससे बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
अब आखिरकार स्कूल को भवन की सौगात मिली है। इसके अलावा सल्ट विधायक महेश जीना ने अमेता गांव से पातल गांव को जिला प्लान से बनाईं गयी तीन सौ मीटर लंबी सड़क का निरीक्षण किया। सड़क के कार्य से विधायक ने नाराजगी जताई।अमेता गांव में जनमिलन केन्द्र का लोकार्पण किया। साथ ग्रामीणों ने विधायक महेश जीना को अपनी क्षेत्र में बिजली की समस्या रखी और क्षेत्र की और समस्या से अवगत कराया विधायक महेश जीना ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष सुजित चौधरी महामंत्री दलवीर पटवाल नरेंद्र भन्डारी, निजी सचिव हरीराम आर्य करन जीना मोहित जीना ग्राम प्रधान देवकी देवी विक्रम बिष्ट विरेन्द्र रावत सुनील तड़ियाल प्रताप सिंह प्रेमा देवी आदि लोग मौजूद थे।