Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBANGANAसहकारिता आंदोलन बना जन आंदोलन

सहकारिता आंदोलन बना जन आंदोलन

विनोद शर्मा लठियानी:-सहकारिता आंदोलन बना जन आंदोलन पायलट परियोजनाओं के अंतर्गत दी जानकारी18 साल से अधिक आयु के विद्यार्थी एवं महिलाए सहकारिता में खोले अपना बचत खाता डॉ जगदीश शर्मा लठियानी। सहकारिता आंदोलन को जन आंदोलन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा भारत वर्ष के चार प्रदेशों में पायलट परियोजना की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले को भी शामिल किया गया है यह शब्द कृषि सहकारी सभा समिति लठियाणी के सभागार में सदस्य एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉ जगदीश शर्मा ने कहे।इस कार्यक्रम के शुभारंभ के ऊपर लठियानी कृषि सहकारी सभा समिति की कार्यकारिणी एवं प्रधान द्वारा आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया। वही विशेष अतिथि के रूप में प्रशिक्षक चंडीगढ़ प्रोफेसर सुनील शर्मा शामिल रहे।डॉ जगदीश शर्मा ने भारत सरकार द्वारा हाल ही में गठित तीन बीज जैविक व निर्यात सहकारी सभाओं कोजानकारी देते हुए बताया कि इन संस्थाओं से हिमाचल प्रदेश की सहकारी सभाओं को सुदृढ़ करने में मजबूती मिलेगी।

इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए प्रोफेसर सुनील ठाकुर ने सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने के उद्देश्य से आम सदस्यों के अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी अंत में मुख्यातिथि ने कहा कि हम सबको मिलकर इस आंदोलन को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन मानस को स्वभाव से जोड़ा जा सकता है उन्होंने इफको द्वारा निर्मित नैनो तरल खाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी व लोगों से अपील की इसे स्प्रे करने के लिए इफको ने डरोनौ का प्रबंध कर रखा है ताकि किसानों को स्प्रे करने में कठिनाई न आए कृषि सहकारी सभा समिति लठियानी के प्रधान अश्विनी शर्मा ने बाहर से आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया व सभा में आए उपस्थित सभी जनों को उनके द्वारा बताए गए कल्याणकारी नीतियों को अपनाने का आह्वान किया इस मौके पर कृषि सहकारी सभा समिति लठियाणी के , उप प्रधान, सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर,वार्ड पंच संजय , देशराज शर्मा, मदन लाल शर्मा,जिया लाल शर्मा, पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह, राजकुमार चंद, सुरेश शर्मा, ओम प्रकाश, टेक चंद, राजिन्द्र कुमार बड़का, तरसेम सिंह, दिलबाग सिंह, विनोद शर्मा, सुशील ठाकुर , दलजीत शर्मा, विजय कुमार रोशन लाल, प्रशांत कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!