Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeSHIMLAसामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे:-कुलदीप सिंह राठौर 

सामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे:-कुलदीप सिंह राठौर 

शिमला,टीना ठाकुर:-सामाजिक कल्याण की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे – कुलदीप सिंह राठौर 
श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा ठियोग में आयोजित किया गया एक दिवसीय जागरूकता शिविर 
,हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा आज ठियोग के एएन वशिष्ठ बैंक्वेट हॉल में सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र कुलदीप सिंह राठौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। एक दिवसीय शिविर में लगभग 125 लोगों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भवन एवं निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों को बोर्ड के तहत पंजीकरण करवाना चाहिए ताकि उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और निर्माण श्रमिकों के जीवन पर इसके सकारात्मक प्रभाव को उजागर किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण की योजनाएं उन अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जिनकी उन्हें सबसे अधिक आवश्यकता है। उन्होंने पर्यटन एवं बागवानी पर भी जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने पात्र लाभार्थियों को इंडक्शन भी वितरित किए।

नरदेव सिंह कंवर ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के सक्षम नेतृत्व में बोर्ड द्वारा 13 विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों और सभी राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोगों से इन योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया ताकि निर्माण गतिविधियों में लगे जरूरतमंद और पात्र श्रमिकों को लाभ मिल सके।जागरूकता सत्र के दौरान कंवर ने भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के दृष्टिकोण और मिशन को व्यापक स्तर पर फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बोर्ड के लाभार्थियों को हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया। उन्होंने आम लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और सभी वास्तविक मुद्दों को निर्माण श्रमिकों के हित में हल करने का आश्वासन दिया।

शिविर के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। पंजीकृत लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से मिले लाभों की जानकारी दी।
इस अवसर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र कँवर, अनीता वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!