नालागढ़:-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं का लोकार्पण उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में सिंचाई के लिए समुचित जल और नल के माध्यम से प्रत्येक घर को सुरक्षित एवं स्वच्छ पेयजल प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। मुकेश अग्निहोत्री आज सोलन ज़िला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 24 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न सिंचाई एवं जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण करने के उपरांत आमजन से संवाद कर रहे थे।मुकेश अग्निहोत्री ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 21 सिंचाई एवं जलापूर्ति योजनाओं को लोगों को समर्पित किया। उन्होंने 18.26 करोड़ रुपए लागत की 18 सिंचाई योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं से 298 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने लगभग 5.20 करोड़ रुपए लागत की तीन पेयजल आपूर्ति योजनाएं भी लोगों को समर्पित की। इन सभी योजनाओं से 36 गांव के 8350 लोग लाभान्वित होंगे।मुकेश अग्निहोत्री ने 5.33 रुपए करोड़ की लागत से निर्मित गांव भोगपुर, घरोटी बाईपास, ग्राम पंचायत खिल्लियां के गांव नग्गर के लिए नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने 7.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गांव आदुवाल, बघेरी मुण्डनबास, टिक्करी, प्लासरा, कंगनवाल, दभोटा, कटीरड़ु माज़रा, बघेरी चमलियां, खोखरा में नलकूप आधारित सिंचाई योजना को लोगों को समर्पित किया।उप मुख्यमंत्री ने 5.73 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नंगल ढ़क्का, रामपुर हरिजन बस्ती, कुलारी, ढ़ाना-2, ढ़ाना-1, नंगल में नलकूप आधारित सिंचाई योजना का लोकार्पण भी किया।मुकेश अग्निहोत्री ने 2.33 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विभिन्न उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं के स्त्रोत स्तर पर संर्वद्धन कार्य तथा 1.53 करोड़ रुपये की लागत से आदुवाल तथा आस-पास के गांव के लिए निर्मित उठाऊ जलापूर्ति योजना के सुधार कार्य का लोकार्पण किया।उप मुख्यमंत्री ने जल शक्ति मिशन के तहत 1.34 करोड़ रुपए की लागत से उठाऊ जलापूर्ति योजना राजपुरा के पुनःसंयोजन एवं सुधार कार्य का लोकार्पण भी किया।
मुकेश अग्निहोत्री ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि सिंचाई तथा पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाने और विभिन्न योजनाओं का संर्वद्धन तथा आवश्यकतानुसार नई जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए नई विस्तृत परियोजना रिपोर्टों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर सिंचाई व्यवस्था प्रदान करने और लोगों को निर्धारित मानदण्डों के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आगामी तीन वर्षों में नालागढ़ में पेयजल एवं सिंचाई व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर होंगे।
मुकेश अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत खेड़ा के खोखरा, भाटिया के धुंधली, घोलोवाल, खिलियां, कश्मीरपुर के कटेरू-माजरा तथा आदुवाल में लोगों की जन समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का समयबद्ध सीमा में निपटारा किया जाए।इस अवसर पर दून के विधायक आर कुमार , नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा, बद्दी-बरोटवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, जल शक्ति विभाग शिमला जोन के मुख्य अभियन्ता हेमन्त , जल शक्ति विभाग सोलन के अधीक्षण अभियंता संजीव, ट्रक ऑपरेटर यूनियन का पूर्व अध्यक्ष विद्या रतन, ग्राम पंचायत भाटिया के प्रधान नसीब चंद, ग्राम पंचायत खिल्लियां के प्रधान धर्मचंद, ग्राम पंचायत घोलोवाल के प्रधान दर्शन सिंह, ग्राम पंचायत खेड़ा के पूर्व प्रधान मूल चंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।