सिरमौर में भारी बारिश का कहर, बाढ़ जैसे हालात, पुल पर आया मलबा, घरों दुकानों में घुसा पानी
सिरमौर,जीडी शर्मा:-
सिरमौर में भारी बारिश का कहर, बाढ़ जैसे हालात, पुल पर आया मलबा, घरों दुकानों में घुसा पानी, सिरमौर जिला में देर से भारी बारिश का क्रम लगातार जारी,पावटा साहिब उपमंडल में भारी बारिश के चलते आज बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान,SDM पावटा साहिब गुंजित चीमा जारी किए आदेश,गिरी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद खोले गए गिरी जटोन डेम के गेट,जिला के मैदानी इलाकों के लिए अलर्ट जारी।