सिरमौर,जीडी शर्मा
सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र के हरिपूरधार में क्षेत्र की प्रसिद्ध आराध्य देवी मां भगायणी के नाम पर लगने वाला धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पारंपरिक तीन दिवसीय मां भगायणी मेला हरिपूरधार आज से आरंभ हो गया । इस मेले का शुभारंभ मां भंगायणी की छड़ी यात्रा के साथ हुआ। माता की छड़ी की पारंपरिक पूजा के बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ माता की छड़ी यात्रा निकाल गई । इससे पहले क्षेत्र के लोग मंदिर परिसर में एकत्र हुए उसके बाद उन्होंने माता की छड़ी को मंदिर से बाहर निकाला । छड़ी को जब मंदिर से बाहर लाया गया, तो पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारों से गूंज उठा। छड़ी यात्रा जब हरिपुरधार बाजार में पहुंची, तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ताल पर लोगों ने माता के जयकारे लगाए। माता के जयकारों से हरिपुरधार की वादियां गूंज उठी। उसके बाद नायब तहसीलदार संतोष नेगी व पूर्व चेयरमेन सही राम चौहान ने मेले का विधिवत शुभारंभ किया ।
मेले के अलावा खेल कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएंगा। जिसमें स्थानीय व हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक मेले में अपनी आवाज का जादू बिखेर कर लोगो का भरपूर मनोरंजन करेंगे। इसके साथ साथ खेल कुद प्रतियोगिताए भी आयोजित होगी ।