लेखराज ठाकुर और जोगिंदर ठाकुर ने सत्तासीन दल को लिया आडे हाथ
ब्यूरो रिपोर्ट,सुजानपुर:-सुजानपुर ब्लॉक समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर और बीडीसी के पूर्व सदस्य व पूर्व प्रधान जोगिंदर ठाकुर ने आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा है कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में तबादला माफिया बेलगाम हो गया है और चुन चुन कर सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाया जा रहा है। इन नेताओं ने तंज कसते हुए कहा है कि सुजानपुर में उपचुनाव के बाद सत्ता की गाड़ी में ड्राइवर की सीट पर कोई बैठा है, स्टेरिंग किसी के हाथ में है और रिमोट कंट्रोल से गाड़ी कोई तीसरा ही चला रहा है। इन नेताओं ने कहा कि ऐसी अव्यवस्था सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले कभी नहीं देखी गई। जिन लोगों के हाथ में नई-नई सत्ता आई है, वे जनता से किए वायदे पूरे करने की बजाय तबादलों का चाबुक चला रहे हैं और तबादला उद्योग बड़ी मजबूती से फल फूल रहा है।
इन नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सुजानपुर में सत्तासीन दल में ऐसे नेता भी बैठे हैं जो वक्त पड़ने पर अपनी ही पार्टी के सामने हाथ खड़े कर देते हैं और विपक्ष के साथ मिलकर येन मौके पर अपना नामांकन ही वापस ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हंसी के पात्र इसलिए भी बन रहे हैं क्योंकि सत्तासीन दल में जिले के पदाधिकारी को पार्टी से निकालने का फरमान ब्लॉक अध्यक्ष जारी कर रहे हैं, जो उनके कार्य क्षेत्र में ही नहीं आता।
लेखराज ठाकुर और जोगिंदर ठाकुर ने कहा है कि उपचुनाव के दौरान हर पंचायत में लोगों की खेती बचाने के लिए कांटेदार बाड़ लगाने का वायदा करने वाले लोग आजकल अपना वायदा भूल कर
तबादलों में व्यस्त हो गए हैं। इन नेताओं ने कहा कि जनता से जो वायदे किए गए थे और जनता को जो सब्ज बाग दिखाए गए थे, वह सिर्फ एक छलावा साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को अपना वायदा भी निभाना चाहिए और हर पंचायत में कांटेदार बाड़ लगाने का काम तुरंत शुरू करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सरकार में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में नए काम शुरू होना तो दूर रहा, जो काम पहले से चल रहे थे उन्हें भी रुकवाने की पूरी कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि जनता इसका माकूल जवाब देगी।