Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeBlogसुजानपुर हल्के में भाजपा ने जीता जिला परिषद और वार्ड पार्षद का...

सुजानपुर हल्के में भाजपा ने जीता जिला परिषद और वार्ड पार्षद का चुनाव

हमीरपुर,जीवन कुमार:-

सुजानपुर हल्के में भाजपा ने जीता जिला परिषद और वार्ड पार्षद का चुनाव जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के लिए उपचुनाव में प्रवीण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है ,मिले
1964 वोट

This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg

हमीरपुर जिला में आज हुए पंचायती राज के उपचुनावों सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत बीड़ बगेहड़ा वार्ड से जिला परिषद और वार्ड पार्षद से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। जीत हासिल करने के बाद भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के आवास पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया। बता दें कि भाजपा की यह जीत इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि जिला परिषद के बीड़ बगेहड़ा जिला परिषद वार्ड से मौजूदा विधायक कैप्टन रंजीत राणा द्वारा सीट खाली करने के बाद यह उपचुनाव हुआ है। इससे पहले पिछले कल सुजानपुर नगर परिषद के एक वार्ड के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नीरजा ठाकुर ने भी जीत अर्जित की है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने अपने मित्रों पर खजाना लूटा कर प्रदेश के हर वर्ग को ठगा है । राजेंद्र राणा ने कहा कि यह चुनावी नतीजे साफ संकेत दे रहे हैं कि जनता सुक्खू सरकार से छुटकारा पाना चाहती है। हिमाचल की जनता के इसी जन आक्रोश को भांपकर कांग्रेस नेतृत्व ने भी चुनावी राज्यों में हिमाचल के सीएम सुक्खू को चुनाव प्रचार से दूर किया रखा है।जिला परिषद वार्ड नंबर-1 बगेहड़ा के लिए उपचुनाव में प्रवीण कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है।


सोमवार को सुजानपुर में हुई मतगणना में प्रवीण कुमार को 1964 वोट मिले। जबकि, प्यार चंद को 1923 मत प्राप्त हुए। इनके अलावा सुभाष चंद पुत्र पंजकू राम को 1127, प्रकाश चंद को 585, कुलदीप सिंह को 526, संजय वर्मा को 427, सुभाष चंद पुत्र विद्याधर को 305 और सचिन राणा को 218 मत मिले। 30 मतदाताओं ने किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान नहीं किया और नोटा दबाया। 60 वोट अविधिमान्य घोषित किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!