अल्मोडा,गोविन्द रावत:-
सुनोली गांव में वन विभाग ने बढ़ाई गस्त
ग्रामीणों के साथ बैठक की। अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिले के बिनसर क्षेत्र से सुनोली गांव के तोक सीमा में बीते दिनों में गांव के बीचों – बीच एक खंडहर मकान में तेंदुए के शावक मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त करने की मांग की। वहीं प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयल अल्मोड़ा प्रदीप कुमार घौलाखण्डी, उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा ललित कुमार के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी बिनसर मनोज सनवाल ने वन विभाग की टीम के साथ बिनसर क्षेत्र से सुनोली गांव के तोक सीमा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग की टीम से तेंदुए की गतिविधियों की जानकारी ली। स्थानीय ग्रामीणों से घर के आसपास झाड़ी कटान, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने,
खेतों में जंगल में समूह में जाने, लाइट की समुचित व्यवस्था करने की अपील की गई। साथ बताया कि वन बीट अघिकारी गोविन्द सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। इस मौके पर वन दरोगा जीवन सिंह बोरा, वन बीट अधिकारी गोविंद सिंह कोरंगा, वन कर्मी रिंकू नेगी आदि वन कर्मी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।