बंगाणा जोगिंद्र देव आर्य:- के घरवासडा के हबीब मुहम्मद के परिवार को पीएम सुरक्षा बीमा पर मिले दो लाख,
बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में हुई थी हबीब की मौत, बीस रुपए प्रति करवाया था हबीब ने पीएम सुरक्षा बीमा,
बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के हिमाचल ग्रामीण बैंक बीहडु ने एक परिवार के सदस्य को सड़क दुर्घटना पर हुई मृत्यु पर दो लाख जीवन बीमा की राशि प्रदान की है। ग्राम बैंक ब्रांच बीहडू के प्रबंधक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव घरवासडा के हबीब मुहम्मद पुत्र गल्लू राम गांव घरबासडा की बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लेकिन कुछ वर्ष पहले मृतक हबीब मुहम्मद ने हिमाचल ग्रामीण बैंक ब्रांच बीहडु में प्रधान मंत्री बीमा योजना के तहत बीस रुपए प्रति माह अपना सुरक्षा बीमा करवाया था। और बीते वर्ष सड़क दुर्घटना में हबीब मुहम्मद की मृत्यु का समाचार सुना।
तो बैंक बीहडू कर्मचारी द्वारा उक्त मृतक के घर से पूरे दस्तावेज मंगवाए। और पूरी रिपोर्ट तैयार करके प्रधान मंत्री दिल्ली कार्यलय को भेजी। और कुछ समय बाद मृतक के परिवार को दो लाख की धनराशि सुरक्षा बीमा के तहत बैंक बीहडू में पहुंच गई। और हमने तत्काल मृतक हबीब मुहम्मद के सुपुत्र को घर जाकर सुरक्षा बीमा के तहत आई दो लाल की धनराशि घर जाकर प्रदान की। उन्होने कहा कि सभी व्यक्तियों को प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के तहत प्रति माह बीस रुपए अपने जीवन का सुरक्षा बीमा करवाना चाहिए। ताकि मृत्यु के बाद परिवार को कुछ आर्थिक सहायता प्रदान हो सके। बही उक्त वीडी सी सदस्य गुरनाम सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत हबीब मुहम्मद की सड़क दुर्घटना में उनके परिवार को दो लाख की धनराशि सुरक्षा बीमा के तहत मिल गई है।