बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-
जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत 5 अक्तुबर 2024 को आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला की प्रार्थना सभा में सेवानिवृत्त योगा अध्यापक जगत पाल खजूरिया द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया और बच्चों को विभन्न आसन सिखाए। साथ ही साथ बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित भी किया व् सनातन धर्म के संस्कारों से भी अवगत करवाया गया। आपको बता दें कि जगत पाल खजूरिया ने बच्चों को यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया और वह पिछले काफ़ी समय से स्कूली बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। वह अपने खर्चे पर यह सेवाएं दे रहे हैं। जगत पाल खजूरिया गांव गोचर डाकघर दसलेहड़ा जिला बिलासपुर से संबंध रखते हैं।
जगत पाल खजूरिया एक जेबीटी शिक्षक के रुप में 31 दिसंबर 2019 को प्राइमरी स्कूल गोचर , झंडूता जिला बिलासपुर से सेवानिवृत हुए थे उसी समय इन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य स्कूली बच्चों का मार्गदर्शन करना रखा है। यह स्कूली बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते आए हैं। जगत पाल खजूरिया का यह आभियान 2022 से चल रहा है। इन्होंने जिला बिलासपुर, जिला हमीरपुर और जिला ऊना के स्कूली बच्चों को अब तक योगा का निशुल्क प्रशिक्षण दिया है।