दौलतपुर चौक ( संजीव डोगरा ):-यह कार्यक्रम कैंटीन मैनेजर एक्स सर्विसमैन और रिटायर्ड इंस्पेक्टर डी. एस. डडवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में डी. एस. डडवाल ने पूर्व सैनिकों के परिवारों को मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 6 परिवारों के आश्रितों मे से शशी कांता, निर्मला देवी, शीला देवी ,लाजवंती,वियासो देवी, और कांता रानी को दस- दस हज़ार रुपये के चेक सहायता राशि के रूप में वितरित किए गए।
इस मौके पर कैंटीन मैनेजर डी. एस डडवाल ने बताया कि किसी भूतपूर्व सैनिक को कोई समस्या है तो वह व्यक्तिगत रूप से मेरे दफ्तर में किसी भी समय मिल सकता है l इस अवसर पर सूबेदार शशि पाल ,कै. रणजोध परमार, सहित कैंटीन का स्टाफ उपस्थित रहा ।