सोमेश्वर,गोविन्द रावत:-
सोमेश्वर पुलिस ने यातायात किया सुचारू अल्मोड़ा जिले में बीते दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।और नदी- नाले उफान पर आ गए।भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा पुलिस का राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर भारी बारिश के दृष्टिगत पुलिस बल को अलर्ट करते हुए जिले भर के थाना प्रभारियों को आपदा संबंधी सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू/राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देशित किया गया है। वहीं सोमेश्वर थाना अंतर्गत लोड रानीखेत रोड , ग्वालकोट अल्मोड़ा रोड के पास , नाकोट गिरेछिना रोड तथा बिजोरिया बैंड कौसानी रोड पर भूस्खलन तथा सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर सोमेश्वर पुलिस ने आपदा उपकरणों के साथ वुडकटर मशीन की मदद से करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद पेड़ को काटकर सडक से हटाया तथा यातायात को सुचारू किया ।
वहीं थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिह बताया कि लोड रानीखेत रोड , ग्वालकोट अल्मोड़ा रोड के पास , नाकोट गिरेछिना रोड तथा बिजोरिया बैंड कौसानी रोड पर भूस्खलन तथा सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना मिलने पर सोमेश्वर पुलिस व आपदा उपकरणों के साथ वुडकटर मशीन की मदद से पेड़ को काटकर जेसीबी से सडक से हटाया तथा यातायात को सुचारू किया गया। साथ ही उन्होंने बताया रानीखेत सहित विभिन्न मांगों को जाने वाले पर्यटकों को जाम में रूकना पड़ा। फिलहाल किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।इस मौके पर हेड कांस्टेबल पवन कुमार, हर्ष कुमार, कांस्टेबल अमित पाण्डे,सौरभ तिरवा आदि पुलिस कर्मी, आपदा प्रबंधन कर्मी मौजूद थे।