Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBlogसोलर लाईटो से जगमगाएगा अब राजगढ़ शहर

सोलर लाईटो से जगमगाएगा अब राजगढ़ शहर

सिरमौर,जीडी शर्मा :-

सोलर लाईटो से जगमगाएगा अब राजगढ़ शहर
शहर में सोलर लाईट लगाने का कार्य आंरभ
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष स्वंय लगे है लाईटो को लगाने का कार्य ।

राजगढ़ शहर अब सोलर लाईटो से चमकेगा । और अब बिजली सप्लाई बाधित होने पर भी शहर के लोगो को अंधेरे का सामना नही करना पड़ेगा । इसके लिए नगर पंचायत में सोलर लाईटो को लगाने का का कार्य आरम्भ कर दिया गया है । यह कार्य नगर पंचायत के वार्ड न० 5 के शिव मंदिर से आरम्भ किया गया है । यही नही सोलर लाईटो के साथ साथ 200 अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटे नगर पंचायत क्षेत्र में लगाई जा रही है । नगर पंचायत उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत का प्रयास है कि राजगढ़ शहर पर्याप्त रौशनी से जगमगाए । उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में कई जगह स्ट्रीट लाईटो की दूरी काफी अधिक है । और यहां की भौगोलिक स्तिथि ऐसी है । कि पैदल चलने वाले रास्तो में घास आदि अधिक है । जिसके कारण पैदल चलने वालो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । विशेष कर नगर पंचायत में बहुत से लोग सुबह जल्दी सैर पर निकलने वालो देर रात्रि को घर आने वालो व टयूशन आदि से घर आने वाले छात्रो को अँधेरे का सामना करना पड़ता है । और विशेषकर सर्दियों के मौसम में सुबह और शाम घनघोर अँधेरा होता है । साथ ही शहर के किनारे वाले वार्डो 5, 6 व 7 में सांयकाल देरी से जाने वाले लोगो को भी कई बार बिजली सम्बन्धी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | कपिल ठाकुर ने बताया कि पहले तो शहर में 200 अतिरिक्त स्ट्रीट लाईट लगाई जा रही है यह लाईट वहां लगाई जा रही है जहाँ पहले लगी लाईटो की दूरी अधिक है । यही नही जहाँ कम वाट की लाईट है वहां जरूरत के हिसाब से अधिक वाट की लाईट लगाई जा रही है ताकि पर्याप्त रोशनी उपलब्ध हो सके ।

उन्होंने बताया कि वार्ड न० 5 से सोलर लाईट लगाने का कार्य भी आरम्भ कर दिया गया है । और भविष्य में 200 से 250 तक सोलर लाईट लगाने का लक्ष्य है । बिजली जाने की स्थिती में बरसात और घनघोर अँधेरे में सोलर लाईट लोगो का सहारा बनेगी सोलर लाईट लगाने का एक अन्य उदेश्य बिजली के भारी बिलों में कटौती भी है । वर्तमान में नगर पंचायत 40 से 50 हजार प्रतिमाह बिजली का बिल बिजली विभाग अदा कर रही है । सोलर लाईट लगने के बाद बिजली के बिलों में कटौती होगी और यह राशी विकास के अन्य कार्यो पर खर्च की जा सकेगी । यहाँ काबिल जिक्र है कि इस काम के लिए पहल नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कपिल ठाकुर ने की है । और वे खुद लाईटो के खंबे कंधो पर उठाकर कार्य कर रहे है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!