Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSसोलानी नदी पर बनाए गए वैकल्पिक रपटे को लेकर राजनीति हुई शुरू

सोलानी नदी पर बनाए गए वैकल्पिक रपटे को लेकर राजनीति हुई शुरू

काँग्रेस व आप कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

रूड़की के हरिद्वार रोड़ पर सोलानी नदी पर बना पुल लगभग एक साल पहले क्षतिग्रस्त हो गया था जिसको लेकर दिल्ली से पहुँची टीम के द्वारा निरीक्षण करने के बाद पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी थी। वहीं पुल के दूसरी तरफ कई स्कूल होने के चलते स्कूल बस भी नही जा रही थी साथ ही रोडवेज की बसें भी कई किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर जा रही थी जिसके चलते रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से सोलानी पुल से पहले आदर्शनगर से होते हुए एक अस्थाई रपटे का निर्माण कराया गया है जो शनिदेव मंदिर पर निकलेगा जिसे आवाजाही के लिए शुरू कर दिया गया है। वहीं इस अस्थाई रपटे को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है। आज अस्थाई रपटे पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पहुँचे और रपटे के निर्माण को लेकर सवाल उठाए। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी पुल को लेकर मात्र औपचारिकता निभाई गयी है जोकि भाजपा सरकार की लापरवाही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बरसात आने के बाद यह रपटा क्षतिग्रस्त हो जाएगा और हालात पहले जैसे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस रास्ते पर स्कूल होने के साथ आबादी का क्षेत्र है जिसके चलते कोई घटना भी घट सकती है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मुद्दे को लेकर जॉइंट मजिस्ट्रेट के साथ वार्ता कर संबंधित अधिकारियों से जवाब माँगा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले दस दिन में कोई समाधान नही निकला तो कांग्रेसी धरना प्रदर्शन भी करेंगे। आम आदमी पार्टी नेता दीपक लाखवान ने कहा कि आनन फानन में आबादिय क्षेत्र के बीच से रास्ता निकालकर यह रपटा बनाया गया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के पैसों का बंदरबाट किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!