कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-सोशल मीडिया व पेड न्यूज पर सख्त निगरानी रखेगी एमसीएमसी:सोनू भट्ट स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी एवं एडीसी सोनू भट्ट ने किया एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण, कमेटी के सदस्यों से ली फीडबैक, विधानसभा चुनावों की गतिविधियों पर नजर रखने के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी आईएएस सोनू भट्ट ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया की तमाम गतिविधियों पर एमसीएमसी कमेटी के सदस्य निगरानी रखेंगे। इन चुनावों में पेड न्यूज की रिपोर्ट तुरंत सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। इन चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल व प्रत्याशी को चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार एमसीएमसी के नियमों की अवहेलना नहीं करने दी जाएगी।
एडीसी सोनू भट्ट वीरवार को लघु सचिवालय के चतुर्थ तल पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय के कमरा नंबर 523 में बनाएं गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण कर रहे थे। इससे पहले सोनू भट्ट ने एमसीएमसी कक्ष में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयार की गई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की रिपोर्ट का अवलोकन किया और एमसीएमसी से सम्बन्धित अन्य कक्षों का भी अवलोकन किया। इन कक्षों में इलेक्ट्रॉनिक चैनल पर कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभाओं से सम्बन्धित राजनीतिक गतिविधियों, विज्ञापनों तथा सोशल मीडिया कक्ष में यूट्यूब चैनल, फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर चल रही विस चुनावों की गतिविधियों को देखा और फीडबैक रिपोर्ट ली है।
इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा.नरेन्द्र सिंह, अधीक्षक हाकिम सिंह, आईसीए मीना कुमारी,लेखाकार पंकज, लिपिक दीप्ति चौधरी आदि उपस्थित थे।
चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिए लेना होगा प्रमाण पत्र एडीसी सोनू भट्ट ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर उम्मीदवार व राजनीतिक दल के चुनाव प्रचार से संबंधित सामग्री के प्रसारण से पूर्व, एमसीएमसी कमेटी से प्रमाण पत्र लेना होगा। वहीं प्रिंट मीडिया में मतदान से पहले व मतदान के दिन प्रकाशित होने वाले विज्ञापन का भी प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। प्रचार सामग्री का प्रमाण पत्र लेने के लिए 48 घंटे पहले एमसीएमसी के पास प्रमाण पत्र के लिए निर्धारित फॉर्म में आवेदन करना होगा। एमसीएमसी कमेटी का कार्य पेड न्यूज पर कार्रवाई करना व मीडिया माध्यमों पर चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन व प्रसारण से पूर्व प्रमाण पत्र प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल चुनावी विज्ञापनों के प्रकाशन एवं प्रसारण के लिए प्रमाण पत्र लेने के लिए लघु सचिवालय के चतुर्थ तल पर कमरा नंबर-523, डीआईपीआरओ कार्यालय में स्थापित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग सेल में संपर्क कर सकते हैं।