कंडाघाट ,आरपी ठाकुर:- स्कूली छात्र पर जानलेवा हमला। । ग्राम पंचायत तुनदल के सतीश कुमार ने पुलिस चौकी चायल में मामला दर्ज कराया है। उसका बेटा प्रतीयूष कुमार गौड़ा मेला में कल्होग स्कूल की टीम से कबड्डी खेलने गया हुआ था। कुरगल गांव का मदन जो की एंबुलेंस चलता है ।उसके दो बेटों व मदन ने मेले के दौरान प्रतीयूष कुमार पर लोहे की रोड़ वह अन्य वस्तुओं से उसके सिर पर प्रहार किया। प्रतीयूष कुमार के चार दांत भी टूट गए है ।
वह सारी उम्र भर के लिए विकलांग हो गया है। प्रतीयूष कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कल्होग का दसवीं कक्षा का छात्र है। सरकारी अस्पताल में डॉक्टरो की हड़ताल के कारण उसका समय पर मेडिकल भी नहीं हो पाया है। चायल पुलिस ने भी मामले की पुष्टि की है। छानबीन जारी है। आरोपी व्यक्ति घर से फरार है।