ऊना ज्योति स्याल :-स्कूलों की जोनल लेवल अंडर-19 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन अंब अविनाश चौहान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब में स्कूलों की अंडर-19 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन उप निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग उन्ना राजेश कुमार ने किया l इस प्रतियोगिता में खो-खो मुकाबले में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंब तथा उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकोली रही, वॉलीबॉल मुकाबले में विजेता राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला महंता तथा उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेड़ा रही,
कबड्डी के मुकाबले में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेडह जसवा तथा उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धूसाडां रही, बैडमिंटन में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहरिया तथा उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चिंतपूर्णी रही, कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धूसाडां तथा उपविजेता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहह जसवा रही l विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद वनियाल ने मुख्य अतिथि को शाल तथा टोपी पहननाकर सम्मानित किया l मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने विजेता स्कूलों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया l इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य शारीरिक शिक्षक तथा स्थानीय स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा l