तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:-वॉलीबॉल उप विजेता टीम का तलमेहडा स्कूल पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, बना उत्सव जैसा माहौल
स्कूल प्रबंधन समिति एवं अध्यापकों ने की खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं सदस्य प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल को ट्रॉफी सौंपते हुए।
जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलमेहडा में सोमवार को पूरा माहौल उत्सव जैसा रहा। जैसे ही वॉलीबॉल के उपविजेता खिलाड़ी स्कूल में पहुंचे उनका बैंड-( बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों को स्कूल परिवार व एसएमसी की ओर से फूल मालाएं पहनाई गई। इसके बाद स्कूल में मिठाइयां बांटकर इस खुशी को दोगुना किया गया। इस अवसर पर पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रघुवीर सिंह संगम, परमजीत सिंह, पूर्व सदस्य विजय रायजादा विशेष रूप से उपस्थित रहे।बता दें कि अंडर-19 बॉयज 51वीं खेलकूद प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसदेहडा के प्रांगण में आयोजित की गई थी। जिसमें वालीबॉल स्पर्धा में तलमेहडा स्कूल के खिलाड़ियों का उपविजेता की ट्रॉफी पर कब्जा रहा। उपविजेता टीम सोमवार को स्कूल पहुंची जहां उनका स्कूल परिवार व स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने विद्यार्थियों समेत स्टाफ सदस्यों और शारीरिक शिक्षक डीपीई रजनीश कुमार के अलावा सभी अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उप विजयी छात्रों ने प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल को ट्राफी भेंट कर आशीर्वाद लिया।
इस पाठशाला के पांच खिलाड़ियों का प्रदेश स्तरीय खेलकूद के लिए चयन किया गया। जिसमें अभिषेक ठाकुर, वंश ठाकुर,आदित्य शर्मा, अर्णव, आरश शामिल है। यह सभी खिलाड़ी प्रदेश में जिला ऊना का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों को बधाई दी,साथ ही विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल, प्रवक्ता अनिल कुमार,मदनलाल,वीरेंद्र कुमार, राजीव कुमार,सुरेंद्र कुमार, सुनील संधू, डीपीई रजनीश कुमार, राकेश चंद,बिशन दास, राकेश कुमार, ज्योति डोगरा,कांता देवी, संजीवना, रेनू बाला,रीना भारती, ज्योति कौर, इंदू भारती, रजनीकांता, रजनी देवी,सुमन कुमारी, इंदिरा देवी उपस्थित रहे।