Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeUna Newsस्कॉलर यूनिफाइड स्कूल में हुआ फेट ट्रेड एंड साइंस एक्सिबिशन वर्किंग मॉडल...

स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल में हुआ फेट ट्रेड एंड साइंस एक्सिबिशन वर्किंग मॉडल का आयोजन

ऊना:-आज ऊना जिला के गाँव अर्नियाला मे स्थित स्कॉलर यूनिफाइड में फेट ट्रेड एंड साइंस एक्सिबिशन वर्किंग मॉडल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्र छात्रों ने भाग लिया । और हर बच्चे ने अपनी एक्टिविटी दिखाने का प्रयास किया। इस फेट ट्रेड में जगह जगह गेम्स स्टाल से खाने पीने के स्टाल के साथ बच्चो ने वर्किंग मॉडल की प्रदर्शनी भी दिखाई। जिसमे अभिभावकों ने भी एक्सिबिशन में आकर बच्चो की हौसला बढ़ाया। वही इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक धीरज शर्मा ने बताया कि इस। वर्ष एनुअल फेट ट्रेड एवं साइंस एक्सिबिशन 2024 का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा विद्यालय में इसका उद्देश्य यही है कि बच्चों को अलग-अलग तरह का एक्सपोज और एक्सपीरियंस दिया जाए ताकि बच्चे अपनी प्रतिभाओं में निखार ला सके ।और उनका विकास कर सकें ।हम साइंस एग्जीबिशन का आयोजन हर वर्ष करते हैं पर इसके साथ हमने फेट का एक नया कॉन्सेप्ट जोड़ा है ।जिसमें भांति भांति की गेम्स रहेगी इसमें बच्चों की प्रतिभाएं उभर कर सामने आएंगे किसी का कुकिंग में इंटरेस्ट होता है किसी का गेम्स में तो उसे तरह की गेम्स भी करेंगे और इसमें बिल्कुल हल्के आरएस 20 के कूपन भी रखे हैं और इस फेट में जो भी कमाई होगी वह हम किसी भी कल्याणकारी काम के लिए जो बच्चे और टीचर्स मिलकर चंगे उसी को कल्याणकारी काम के लिए पैसा दिया जाएगा तो इसे बच्चों के अंदर जो फीलिंग आती है जेनेरोसिटी की या समाज के लिए हमें कुछ करना चाहिए वह फीलिंग भी बच्चों मैं आएगी इसीलिए हम यह एनुअल फेट का आयोजन करने जा रहे हैं हमारे एनुअल फंक्शन का सबको इंतजार रहता है पेरेंट्स और हमें भी लेकिन स्कूल ने यह किया है स्कूल में इतनी विविध प्रकार की गतिविधियां पूरे वर्ष भर चलती हैं की हमें लगता है कि तीन या चार बड़े फंक्शन करने से बच्चों की पढ़ाई टीचिंग ग्रेस कम हो जाते हैं तो हमने यह फैसला किया है एनुअल फटे और साइंस एग्जीबिशन को इकट्ठा करके साल में एक बार एनुअल फ्रेंड अलांग विद साइंस एग्जीबिशन इसका आयोजन करेंगे। वही उन्होंने बताया कि हर साल की तरह वार्षिक पारितोषिक समारोह जो हैउसको अगले साल करेंगे जोकि इस वर्ष नही होगा। लेकिन प्राइज डिसटीब्यूशन फंक्शन है वह हर साल की तरह वैसे ही होता रहेगा । लेकिन जो बड़े लेवल का वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम को 1 साल छोड़कर ओर एक 1 साल फेट ट्रेड करने का निर्णय लिया है। आयोजित करेंगे। वही उन्होंने ऊनावासियों ओर अभिवावकों का धन्यवाद जताया

जिन्होंने इतने कम समय मे स्कॉलर यूनिफाइड स्कूल पर विश्वास जताया है वह अद्भुत है। अविश्वसनीय है। वही उन्होंने कहा कि जिन अभिवावकों ने इतने कम समय में हमारे स्कूल का साथ दिया है । उनका तह दिल से धन्यवाद करता हूं। वही उन्होंने बताया कि हमारी कोर कमेटी बच्चों के भविष्य को और कैसे निखारा जा सके उसको कैसे उनकी पढ़ाई में और सुधार लाया जा सके। और क्या अलग-अलग डेवलपमेंट हम स्कूल की कर सकेंगे। जैसे इस साल आप माने हमने हमारे स्कूल में छोटी सी बात है लेकिन जनरेटर के लिए असम किया बास्केटबॉल कोर्ट हमने बनवाया है दो बैडमिंटन कोर्ट नहीं बनाए हैं यह सब नहीं डेवलपमेंट है हमारी और स्कूल कहां में लगता है जैसे-जैसे स्कूल बढ़ रहा है उनका एरिया भी बढ़ना चाहिए इसीलिए स्कूल के साथ लगते लगभग 5 कैनाल की भूमि हमने और एक्वायर की है ताकि स्कूल के लिए और बच्चों के लिए एक और खेल का मैदान बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!