Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAस्थापना दिवस पर एन एस एस स्वयंसवेकों ने की जमकर सफाई

स्थापना दिवस पर एन एस एस स्वयंसवेकों ने की जमकर सफाई

बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-स्थापना दिवस पर एन एस एस स्वयंसवेकों ने की जमकर सफाई



रा०व०मा० पाठशाला बंगाणा  में  एन एस एस स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर एन एस एस स्वयंसेवियों ने विद्यालय के प्रांगण व बगीचे की साफ की । वही प्रधानचार्य  सुरजीत सिह  ने   एन एस एस स्वयंसेवको को एन एस एस के स्थापना की जानकारी देते हुए कहा कि एन एस एस के स्वयंसेवको को अनुशासन में जीवन जीने,समाजसेवा ,कमजोर की सहायता करने के  साथ मेहनत से पढ़ाई भी करनी चाहिए। इस अवसर पर एन एस एस के स्वयंसेवको ने  स्वच्छता पर रैली निकाली और स्वच्छता को सशक्त करने का संदेश दिया, स्वच्छता पखबाड़ा के अंतर्गत सफाई व्यवस्था के बारे भी बच्चों को जागरूक किया गया ।  इस पर उप प्रधानचार्य  जितेन्द्र शर्मा , सुरेश मंडयाल ,रेवती रमन, रमेश कुमार, इंदु वाला, चंपा देवी, रीता देवी, मनोहर लाल, अनु वाला, जीवन आया, शशिपाल स्नेह, दीपक शर्मा, नितीन व बलदेव कलसी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!