ऊना,ज्योति स्याल:-आज ऊना मुख्यालय पर स्थित डाक विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों ने 15 अगस्त आजादी के पर्व को मद्देनजर रखते हुए ऊना मुख्यालय के तमाम बाजारों में रैली निकाली, इस रैली की अगुवाई अधीक्षक डाक विभाग जिला ऊना भूपिंदर सिंह व सह अधीक्षक सननी भारद्वाज ने की ,
यह रैली डाक विभाग ऊना कार्यालय से शुरू होकर शहर की परिक्रमा के बाद मुख्य डाक घर के प्रांगण में सम्पन्न हुई, मीडिया से बात करते हुए डाक विभाग सह अधीक्षक सन्नी भारद्वाज ने बताया कि आजादी के इस मोहत्सव को लेकर लोगों को जागरूक करना हमारा एक मात्र लक्ष्य है उंन्होने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष की तरह हर घर तिरंगा मुहिम को ओर आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष भी सभी डाक घरों में तीरंगे पहुँच चुके है
और आप वहां से तिरंगा लेकर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर इसे अपनी दुकान ,मकान, इंडस्ट्री पर लगा कर इस मुहीम में शामिल होकर इस मुहीम को ओर बड़ा कर सकते है, उंन्होने कहा कि हर वर्ष डाक विभाग इस मुहीम को चलाता आ रहा है और लोगो को जागरूक करने में अपनी एहम भूमिका निभाता आ रहा है